नॉर्वे। चोर शातिर होते हैं। हालांकि कभी-कभी गलत कर बैठते हैं। ऐसे ही एक वाक्या नॉर्वे में हुआ। चोरी करने गये एक चोर बुरी तरह फंस गया। अंतत: खुद को बचाने के लिए उसे पुलिस से गुहार लगानी पड़ी।
हुआ यूं कि यहां एक टीनेज ने कार चुराने की कोशिश की। वह खुद कार के अंदर लॉक हो गया। वहां से निकलने के लिए उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले ने बताया कि वह कार के अंदर लॉक हो गया है। उसने मदद मांगी। लॉक होने वाले ने यह भी बताया कि वह कार चुराने आया था।
पुलिस ने बताया कि कार चुनाने की नियत से वह घुस तो गया, लेकिन लॉक होने के बाद निकलने में दिक्कित आने लगी। चोर पुलिस का परिचित था तो उसने आराम से कॉप को फोन कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह उन्हें अच्छी तरह जानता था तो उसने बड़े आराम से फोन कर दिया जैसे किसी दोस्त से मदद मांग रहा हो।
पुलिस ने बताया कि वह कार में फंसने के बाद इतना घबराया था कि कार से बाहर निकलने पर उसने राहत की सांस ली। उसे पूछताछ के लिए सीधे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहां पूछताछ के बाद उसके परिवार को सौंपा गया।