वैशाली। वैशाली में बनने वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय तक आने के लिए पर्यटक हेलीकॉप्टर का भी लाभ ले सकेंगे। बिहार की नीतीश सरकार ने हेलीपैड निर्माण की दिशा में काम शुरू भी कर दिया है। सरकार ने संग्रहालय के निकट हेलीपैड बनाने के लिए 2.5 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली है।
सिविल एविएशन डायरेक्टर से अनुमति मिलने के साथ ही काम शुरू हो जाएगा। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन रहा है। राजगीर, नालंदा, बौद्ध गया वाले बुद्धा सर्किट में वैशाली को भी जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है।
गया, नालंदा आदि से पर्यटक सीधे हेलीकॉप्टर से ही वैशाली पहुंच सकें, ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी।यह पहला अवसर होगा, जब बिहार के पर्यटन को हेलीकॉप्टर से जोड़ा जाएगा।