नवनिर्मित भवन में जल्द शिफ्ट किया जाएगा पूर्व से संचालित सखी वन स्‍टॉप सेंटर

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। महिला थाना परिसर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए नवनिर्मित भवन का 4 दिसंबर को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त ने भवन का रंग-रोगन, आवश्यक सूचना पट्ट, खिड़कियों व कमरों के प्रवेश द्वार पर पर्दे लगाने, शौचालय और भवन के परिसर की साफ-सफाई, सभी कमरों की सफाई का निर्देश दिया। यह भवन कुल 6 कमरे और एक सभागार के रूप में निर्मित है। वर्तमान में यह सेंटर सदर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के समीप संचालित है। राज्य के सभी जिलों में एक-एक सखी वन स्टॉप सेंटर है। नवनिर्मित भवन में जल्द ही पूर्व से संचालित सेंटर को शिफ्ट किया जायेगा।

एक छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं

निर्भया फंड से इस भवन का निर्माण हिंसा की शिकार (ब्लात्कार आदि) महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिए किया गया है। इस भवन में हिंसा की शिकार महिलाओं को चिकित्सीय, कानूनी, मनोचिकित्सीय, अस्थायी आश्रय की सुविधाएं दी जायेंगी। जिले में इस सेंटर का उद्घाटन सदर प्रखंड के समीप 31 जनवरी, 2019 को हुआ था, जिसके बाद से अब तक 42 मामले दर्ज हो चुके हैं। काउंसेलिंग के बाद पीड़िता को नारी निकेतन या अपने घर आवश्यक सुविधा देकर भेज दिया जाता है।

रिनपास भी भेजा जा चुका है

42 पीड़िताओं में से अब तक तीन पीड़िताओं को मनोचिकित्सीय इलाज के लिए रिनपास भी भेजा जा चुका है। इस निरीक्षण के मौके पर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, महिला थाना प्रभारी शीतल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।