रांची । झारखंड के 11 गैर अनुसूचित जिलों के सैकड़ों अभ्यर्थी महागामा विधायक दीपिका पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से उनके आवास पर शनिवार को मिले। अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 में 25 फीसदी रिजर्व सीटों पर 75 परसेंट सीधी अभ्यर्थियों से भरने का प्रावधान है। इसमें विभाग ने नियुक्ति नियमावली को दरकिनार कर दिया है। विधानसभा की ध्यानाकर्षण कमेटी को भी नहीं मानते हुए सभी विषयों के रिक्त पदों को छोड़कर मात्र 6 विषयों की अनुशंसा झारखंड लोक सेवा आयोग (जेएसएससी) को भेजने का काम किया है। लगभग 14 विषय (अर्थशास्त्र, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, उर्दू, क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा) को छोड़ दिया गया। इससे हजारों छात्र प्रभावित हुए हैं।
अभ्यतर्थियों ने कहा कि पिछले लगभग 2 साल से रोड पर भटकते हुए बेरोजगार होकर वे अपनी मांगों को सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष रख रहे हैं। बातचीत में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। हमने ही इस मामले को ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधानसभा में लाया था, जिसमें सभी विषयों की अनुशंसा का आदेश दिया गया था। पूर्व की सरकार ने गलती के कारण मात्र 6 विषय की अनुशंसा हुई है। सरकार उस गलती को नहीं दोहराते हुए सभी विषयों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेगी।