मुंगेर। भोजपुरी फिल्म ‘सईयां हमार थानेदार’ में मुंगेर के सूर्या सिंह थानेदार के किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म तैयार होने के कगार पर हैं। इसका पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। बिहार के मुंगेर सहित अन्य खूबसूरत लोकेशन में इसकी शूटिंग की गयी हैं। इससे पूर्व सूर्या सिंह लाल, छेका, जुनूनी मर्डर, रामा आदि जैसे चर्चित फिल्में कर चुकें हैं। कई फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है।
फिल्म को लेकर सूर्या सिंह ने कहा कि इसमें अन्य फिल्मों की तुलना में अलग अनुभव रहा। भोजपुरी फिल्म जगत के कई अनुभवी कलाकारों से जुड़ने का अवसर भी मिला। बता दें शूटिंग के पहले से ही फिल्म में सूर्या के थानेदार का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
मुंगेर में जन्मे सूर्या सिंह का सपना शुरू से ही फिल्मों में अभिनय का था। फिल्म निर्माता सुजीत सुमन उनके खास मित्र हैं। यहीं वजह हैं कि वे उनके साथ ज्यादा फिल्में करते हैं। फिल्म का निर्माण संचु फिल्म्स के बैनर तले किया गया हैं।
मुख्य कलाकार सूर्या सिंह है। विक्रम राजपूत, काजल यादव, आकांक्षा दुबे, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता सुजीत सुमन, निर्देशक सूरज राजपूत, प्रोडक्शन मैनेजर विश्वकर्मा और प्रचारक कुमार यूडी हैं।