- बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया गया ऋण मुक्ति शिविर
गिरिडीह। बैंक ऑफ इंडिया की खरगडीहा शाखा के तत्वावधान मे बीओआई सीएसपी केंद्र पोबी परिसर में ऋण मुक्ति शिविर लगाया गया। खरगडीहा शाखा प्रबंधक मो सादिक ने ऋण धारकों को ऋण के प्रकार, संचालन, वसूली के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिनका खाता का संचालन नियमित तरीके से हो रहा है, वैसे किसानों को केसीसी कर्ज माफी का लाभ मिल रहा है। एनपीए खाताधारकों को केसीसी कर्जमाफी का लाभ नहीं मिलेगा। शिविर में चार ऋण धारकों का ओटीएस किया गया।
बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने भी आवश्यक रबी फसल केसीसी ऋण, एनपीए सहित अन्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनपीए खाताधारी फिलहाल केसीसी कर्ज माफी के भ्रम और अफवाह में नहीं रहे। अभियान का लाभ उठाएं और ऋण से मुक्ति पाये। बीसी सूरज कुमार राम, प्रकाश कुमार ने शिविर में अहम भूमिका निभायी। उक्त अवसर पर जनार्दन पांडेय, लक्ष्मण विश्वकर्मा, किशोर यादव, बाल्की पासवान,धनेश्वर दास, अनिल स्वर्णकार आदि मौजूद थे।