हजारीबाग में किया गया हिंदी लघु फिल्म का मुहूर्त

मनोरंजन
Spread the love

हजारीबाग। आदिशक्ति फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही हिंदी लघु फिल्म का शुभ मुहूर्त जिले के बुढ़वा महादेव मंदिर में हुआ। आदिशक्ति एक्टिंग एवं डांस स्टूडियो में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के प्रोत्साहन के लिए इसका निर्माण किया जा रहा हैं। स्टूडियों के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि इससे छात्रों को एक मंच मिलेगा। इस मौके पर सभी कलाकार उपस्थित थे।

फिल्म के प्रमुख कलाकारों में विवेक कुमार, राजेंद्र ठाकुर, नीलिमा लाल, साक्षी, विशाल कुमार, दीपक झा, उज्जवल रॉनी, आकाश रॉनी, रंजीत कुमार, मनोज पांडेय, एमआरपी व अन्य शामिल हैं। फिल्म के लेखक और निर्देशक धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, सिनेमैटोग्राफर अधीर राज, क्रिएटिव डायरेक्टर सतीश शीतल, प्रोडक्शन मैनेजर विवेक कुमार, टेक्निकल हेड जितेंद्र ठाकुर हैं।