केंद्रीय कानून मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद की मां का गुरुवार की देर रात निधन हो गया। कानून मंत्री की मां विमला प्रसाद ने पटना के पारस अस्पताल में आखिरी सांस ली।
करीब दो महीनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद उनका निधन हो गया। इससे पहले उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। इस बीच उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया, जहां घर के अंदर ही मिनी आईसीयू बनाकर उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन कुछ दिनों पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ता देख उन्हें पटना के पारस अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था, जहां उन्होंने गुरुवार को आखिरी सांस ली।