नालंदा। बिहार से बड़ी खबर आयी है। यहां एसटीएफ ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद हुये हैं।
इनकी गिरफ्तारी नालंदा से हुई है। इन तस्करों में अनिल सिंह, प्रभात कुमार और विजय कुमार शामिल हैं। इन अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, 3.15 एमएम की 1000 राउंड जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, पहचान पत्र और दो बाइक बरामद किये गये हैं।
यहां बता दें कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हथियार की तस्करी हो रही है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन हथियार तस्करों को दबोच लिया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ कर रही है।