- किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है सरकार : मंत्री
बोकारो। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने 30 दिसंबर को राधा नगर पैक्स, चास स्थित मिनरल वाटर प्लांट का उद्घाटन किया। चास नगर निगम एप का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमारे प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। राज्य के लोगों को यहीं रोजगार दिलाने की दिशा में योजना बनाकर काम हो रहा है।
मंत्री ने कहा कि जिले के राधा नगर में सरकार की ओर से मिनरल वाटर प्लांट का खोलना इस दिशा में सकारात्मक पहल है। आने वाले वर्षों में राज्य के मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए अन्य कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि झारखंड को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा। किसान मित्रों के लिए ऋण प्रक्रिया को भी सरल बनाने के लिए बैंकों और विभागों को आदेश दिया गया है। वही वैसे किसान जो ऋण की राशि नहीं दे सकते हैं, उन सभी का ऋण सरकार ने माफ कर दिया है।
कृषि प्रबंधन के क्षेत्र में निपुण बनाने का कार्य
उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि राधा नगर में मिनरल वाटर प्लांट का उद्घाटन होना इस बात का संकेत है कि राधा गांव के युवाओं को रोजगार से जुड़ने के साथ-साथ उन्हें कृषि प्रबंधन के क्षेत्र में निपुण बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। जिला सहकारिता विभाग आने वाले दिनों में मंत्री के आदेश अनुसार जिले के किसान मित्रों को धान अधिप्राप्ति के लिए सुगम में और सरल प्रक्रिया के साथ उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई करेगा।
चास नगर निगम को मिले बेहतर पहचान
श्री बादल बोकारो आगमन के क्रम में चास नगर निगम के कार्यालय पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री आवास योजना को सरल बनाने के लिए समाधान एप का शुभारंभ किया। निगम कार्यालय में सफाई कर्मियों के बीच साइकिल वितरण करने के साथ-साथ निगम क्षेत्र के बेरोजगारों के बीच जॉब कार्ड और वेंडर दुकानों के बीच की दस हजार रुपये ऋण की अग्रिम राशि प्रदान की।
आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र पहुंचे मंत्री
जिला सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन सह परियोजना समापन समारोह के दौरान मंत्री आशा लता दिव्यांग केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने चयनित पैक्स अध्यक्षों के बीच मार्जिन मनी, चयनित कृषकों के बीच सॉइल हेल्थ कार्ड, केसीसी एवं पंपसेट का वितरण किया। मंत्री ने कहा कि जिले के सभी 8 पैक्स केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति के लिए सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ बोकारो जिला कई और पैक्स केंद्र खोलने पर विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है। गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जयशंकर प्रसाद, नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, कार्यपालक अभियंता चास मनोज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।