- कृषि मंत्री ने कहा जारी रहेगा एमएसपी, किसान संगठन बिल वापसी पर अड़े
नई दिल्ली । केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच पांचवें दौर की बातचीत खत्म हो गई। इसमें तय हुआ कि केंद्र सरकार एक मसौदा तैयार कर किसान संगठनों को देगी। अगली दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होगी। हालांकि 8 दिसंबर को भारत बंद पर किसान संगठन अड़े हैं।
बातचीत में आज की बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर भी चर्चा हुई है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी जारी रहेगा। हालांकि किसान संगठनों ने कहा कि कानूनों पर भी बातचीत हो और इसे वापस लिया जाए।
बातचीत खत्म होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने किसान नेताओं को कहा है कि एमएसपी जारी रहेगा, इसे कोई खतरा नहीं है। इस पर शक करना बेबुनियाद है। फिर भी, अगर किसी को संदेह है तो सरकार इसे सुलझाने के लिए तैयार है। उन्होंने बैठक में किसान नेताओं से बुजुर्ग, महिला और बच्चों को प्रदर्शन स्थलों से घर वापस भेजने की अपील की।
कृषि मंत्री ने कहा कि जो कुछ भी सरकार करेगी वो किसानों के हित में करेगी। सरकार का राज्य की मंडियों को प्रभावित करने का कोई इरादा नहीं है। एपीएमसी और मजबूत हो, सरकार इसके लिए तैयार है। सरकार एपीएमसी पर गलतफहमी को दूर करने के लिए तैयार है।
श्री तोमर ने कहा कि हम लोग चाहते थे कि कुछ विषयों पर सुझाव मिल जाए, लेकिन बातचीत के दौर में ये नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अब 9 दिसंबर को वार्ता होगी। हमने कहा कि समाधान का रास्ते खोजें। सबकी सहमति से अगली बातचीत की तारीख तय की गई। सर्दी और कोरोना का समय है। मोदी सरकार लगातार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है। मोदी सरकार में किसानों की आमदनी बढ़ी है।
भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार एक मसौदा तैयार करेगी और हमें देगी। केंद्र ने कहा है कि वे इस पर राज्यों से भी सलाह लेंगे। आज की बैठक में न्यूनत समर्थन मूल्य पर भी चर्चा हुई है, लेकिन हमने कहा कि कानूनों पर भी बातचीत हो और इसे वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा।