- जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में व्यवस्था विकसित करने का निर्देश
जमशेदपुर । शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के लिए मीटर लगाकर बिजली बिल वसूला जाएगा। इसकी व्यवस्था विकसित करने का निर्देश दिया गया है। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में समीक्षा के क्रम में उक्त निर्देश दिये गये। जमशेदपुर में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार में बैठक हुई।
मौके पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में सांसद जमशेदपुर ने आसनबनी चौक से पीलामुड़ा तक सड़क निर्माण के संबंध में पूछा। ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता के प्रतिवेदन पर असंतोष जाहिर करते हुए उक्त सड़क को प्राथमिकता के आधार पर वरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। ‘दिशा’ की पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन गांवों को विद्युत आपूर्ति से आच्छादित किया जा चुका है, सरकारी भवनों में बिजली नहीं है, उसे 1 से 31 जनवरी, 2021 तक बिजली से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे। पोटका विधायक 4 टोला में विधुतीकरण करने की मांग की गई। उपायुक्त ने विधायकों से वैसे 15-15 गांवों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, जहां प्राथमिकता के आधार पर विद्युतीकरण किया जाना है।
घाटशिला विधायक ने घाटशिला में ट्रांसफर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप शुरू करने की बात कही। उपायुक्त ने आकांक्षी जिला फेलो को इस संबंध में प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया। घाटशिला विधायक द्वारा सबर बस्ती की सूची की मांग की गई, जिसे मौके पर ही उपलब्ध करा दिया गया। विधायक जमशेदपुर पूर्वी ने सभी पदाधिकारियों को दिशा की बैठक को गंभीरता से लेते हुए प्रश्न की प्रकृति के अनुसार पालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के लिए मीटर लगाकर बिजली शुल्क वसूलने की व्यवस्था विकसित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वैसे क्षेत्र उनके संज्ञान में हैं, जहां पोल की जगह बांस से बिजली ली गयी है तो इसकी सूची उपलब्ध कराएं। जिला परिषद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष ने पाइपलाइन बिछाने और बिजली तार के लिए सड़क में किए गए गड्ढों के सुदृढ़ीकरण कराने की बात कही। विधायकों ने प्रतिमाह बिजली शुल्क वसूलने की बात कही, ताकि जन साधारण को बिजली शुल्क देने में असुविधा नहीं हो। निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उप केंद्र निचितपुर पोटका और ऊपर पावडा घाटशिला को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सुरदा ग्रिड में ट्रांसमिशन का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
एससी/एसटी बहुल मांझी बस्ती में पेयजल योजना के क्रियान्वयन को लेकर कहा गया कि खनन क्षेत्र पड़ता हो तो DMFT से पेयजल समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। सांसद आदर्श ग्राम में मार्च तक पेयजल योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में विधायक सरयू राय, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, उपायुक्त सूरज कुमार, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी शरण, बहरागोड़ा, जुगसलाई, जमशेदपुर पश्चिम विधायक के प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बुल्लू रानी सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता आरईओ, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।