पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ के अमरापाड़ा के पचुवाड़ा स्थित पैनम कोल कंपनी के सेंट्रल कोल ब्लॉक से हुई 91 करोड़ के कीमती लोहे की चोरी की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कंपनी के वरीय प्रबंधक गौतम सामंतो ने इस बाबत अमरापाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।
इसमें उन्होंने कहा है कि पांच वर्षों के दौरान अज्ञात चोरों ने कंपनी के मशीन यार्ड में रखी मशीनों सहित उसमें लगे कीमती पाट् र्स चोरी कर ली। इतना ही नहीं, पांच वर्षों से बंद पड़ी कोयला खदान सहित वर्कर्स क्वार्टर में भी चोरी की गई है। इस सिलसिले में आइओ एसआइ संतोष यादव ने कंपनी के मशीन यार्ड सहित स्टाफ क्वार्टर का निरीक्षण किया।
मौके पर कंपनी के अधिकारी गौतम सामंतो सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे। सवाल है कि इतने दिनों तक कंपनी को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी। जाहिर है कि इतनी बड़ी चोरी एक साथ व एक दिन में संभव नहीं है।साथ ही कंपनी ने काम बंद होने के बाद वहां रखी कीमती मशीनों की सुरक्षा के लिए गार्डस की तैनाती क्यों नहीं की थी।
साथ ही थाना क्षेत्र स्थित कोयला खदान व स्टाफ क्वार्टर में जारी चोरियों की ओर पुलिस की भी नजर क्यों नहीं गई।