श्‍मशान घाट को शव को उठा ले गई पुलि‍स, जानें वजह

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। श्‍मशान घाट से पुलिस एक लड़की को लाश को उठा ले गई। यह वाक्‍या जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ी गांव में 13 जनवरी को हुई। उक्‍त गांव निवासी प्रभु राम की 17 वर्षीया पुत्री रूपा कुमारी की मौत हो गयी। घटना दोपहर की घटी। उसका दाह संस्‍कार करने परिजनों आनन-फानन में शव को सोन नदी में ले गये।

मौत की जानकारी मिलते पुलिस वहां पहुंच गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट से शव को कब्जे में ले ली। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवती की मौत का कारण संदेहात्मक है। मृतिका के पिता बाहर मजदूरी करते हैं।

मृतिका के बाबा श्याम नारायण राम ने कांडी थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि मेरी पोती की मौत ठंढ लगने से हुई है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा।