उच्च विद्यालय के शिक्षकों की वरीयता के आधार पर सूची तैयार करने का निर्देश

शिक्षा
Spread the love

जमशेदपुर। उपायुक्त सूरज कुमार ने ईकाई में पदस्थापित उच्च विद्यालय के शिक्षकों की उनकी वरीयता के आधार पर सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उक्त आदेश उन्होंने जिला शिक्षा समिति की बैठक में दिये। इस दौरान ग्रेड 1 के वरीयता सूची का अनुमोदन किया गया।

बैठक में वहीं 10 हजार की आबादी और 7 किलोमीटर की परिधि में उच्च विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने के प्रखंड के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इसपर उपायुक्त ने संबंधित सूची को एनआईसी के साइट पर अपलोड करने और दावा आपत्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए कुछ शिक्षकों को निलंबन मुक्त किया गया। कुछ शिक्षक, जो पूर्व से ही निलंबन मुक्त थे उनके उपर विभागीय कार्रवाई भी समाप्त किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा और जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय मौजूद थे।