रांची । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (संख्या 05028 / 05027) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों का निर्धारित समय ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा।
ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर, 2020 तक प्रतिदिन गोरखपुर से होगा।
ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 जनवरी, 2021 तक प्रतिदिन हटिया से होगा।