Good News : तिलैया डैम में हुई पर्यटन पुलिस की शुरुआत

Uncategorized
Spread the love

नए साल पर तिलैया डैम आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर। पुलिस ने उनकी सुरक्षा और सुविधा के खास इंतजाम किये हैं। इसके मद्देनजर तिलैया डैम ओपी में पर्यटक पुलिस की शुरुआत की गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकरीब ने तिलैया डैम ओपी में पर्यटक पुलिस की शुरुआत की। यहां असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाइफ जैकेट, रस्सी एवं ट्यूब की व्यवस्था भी की गई है।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूर्व से जारी महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पर्यटन केंद्र आए सैलानियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करने के बारे में भी बताया गया। गौरतलब है