Good News : प्राइवेट लैब में अब 400 रुपये में होगी कोरोना की जांच

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। कोरोना जांच की कीमत में लगातार कटौती की जा रही है। झारखंड में एक बार फिर इसकी राशि कमी की गई है। प्राइवेट लैब में अब 400 रुपये में कोरोना की जांच होगी। घर पर सैंपल लेने जाने पर अतिरिक्‍त दौ सौ रुपये लिया जाएगा। इसका आदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी कर दिया है।

प्रधान स्‍वास्‍थ्‍य सचिव डॉ नि‍तिन मदन कुलकर्णी ने जारी आदेश में लिखा है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा कोविड-19 वायरस के परीक्षण की अनुमति निजी क्षेत्र की जांच प्रयोगशालाओं को प्रदान की गई थी। इस आलोक में झारखंड में भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं को RT-PCR के विधि से 800 रुपये प्रति जांच की दर से परीक्षण की अनुमति प्रदान की गई थी।

RT-PCR Testing kit, Extraction kit और VTM Kit के मूल्यों में लगातार गिरावट एवं समीपवर्ती राज्यों में निर्धारित शुल्क में कमी की विभागीय समीक्षा के बाद झारखंड में 400 (पीपीई कीट शुल्क एवं सभी कर सहित) प्रति जांच संशोधित दर निर्धारित की जाती है। पूर्व में जारी 1 दिसंबर के विभागीय आदेश की अन्य कंडिका यथावत रहेगी।

मरीज के निवास स्थान से RT-PCR सैंपल संग्रहण किये जाने पर अतिरिक्त 200 रुपये की राशि ली जाएगी। Rapid Antigen Test से निगेटिव हुए सभी Symptomiatic मरीजों की जांच RT-PCR से करना अनिवार्य है।

निजी प्रयोगशाला को यह भी आदेश दिया गया है कि जांच रिपोर्ट संबंधित व्यक्तियों को उनके मोबाईल नंबर/Whatsapp/Email पर तत्काल उपलब्ध कराएं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।