टेक्नोलॉजी पार्क में प्रदर्शनी की पांच वर्षीय रणनीति बनाये : कुलपति

कृषि झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ मुख्यालय के समीप स्थित टेक्नोलॉजी पार्क का भ्रमण किया। दल के साथ पार्क में प्रदर्शित कृषि तकनीकी प्रक्षेत्रों की प्रासंगिकता पर चर्चा की।

मौके पर उन्होंने वैज्ञानिकों को अधिकाधिक किसानोपयोगी तकनीकों से पार्क को आच्छादित करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश के लिए उपयुक्त विभिन्न फसलों की तकनीकी पर चर्चा की। वैज्ञानिकों को टेक्नोलॉजी पार्क को फार्मर्स फ्रेंडली विकसित करने और पार्क के लिए पांच वर्षीय रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया।

भ्रमण के दौरान कुलपति ने पार्क में लगी तीसी फसल की तकनीकी प्रक्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में तीसी फसल के क्षेत्र में सराहनीय शोध कार्य चल रहा है। बीएयू द्वारा विकसित तीसी की तीनों किस्मों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इन किस्मों के गुणन में अनुवांशिक शुद्धता को निरंतर बनाये रखने की आवश्यकता है।

मौके पर तीसी परियोजना अन्वेंशक डॉ सोहन राम ने चालू रबी मौसम में चलाये जा रहे शोध एवं प्रसार कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ एमएस यादव, डॉ अब्दुल वदूद, डॉ जेडए हैदर, डॉ जगरनाथ उरांव, डॉ केके झा, डॉ डीके शाही, डॉ अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार सहित अनेकों वैज्ञानिक मौजूद रहे।