कृषि वैज्ञानिक के घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

झारखंड
Spread the love

रांची । बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कनीय वैज्ञानिक के घर में आग लग गई। इससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बच्चों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित कई अहम दस्तावेज भी इसमें जलकर खाक हो गये। इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

विश्व विद्यालय के उद्यान विभाग में कार्यरत कनीय वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार तिवारी के बरियातू स्थित नालंदा कॉलोनी के नालांदा एन्‍क्‍लेव स्थित फ्लैट (संख्या 3सी/303) में 11 द‍िसंबर को आग लग गई। घटना के दौरान वे सपरिवार बाहर थे। इस दौरान 72 हजार रुपये नकद सहित कई अहम दस्तावेज जल गये। स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया।

डॉ तिवारी ने बताया कि आग लगने से घर में रखने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गये। इसमें उनका और बेटा-बेटा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, उनकी नियुक्ति संबंधी दस्तावेज, जमीन के कागजात, पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड सहित अन्य शामिल हैं। बरियातू थाना को दिये आवेदन में उन्होंने जल गये सामानों की विस्तार से जानकारी दी है।