शिवसेना में शामिल हुई फिल्‍म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर

अन्य राज्य देश
Spread the love

मुंबई । फिल्‍म अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेत्री उर्मिला मातोंडकर ने शिवसेना का दामन थाम लिया है। शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में वह में शामिल हुईं।

इससे पहले वह कांग्रेस की नेता थीं। उन्होंने पार्टी के टिकट पर पश्चिम मुंबई लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। इसमें उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह कांग्रेस में गुटबाजी का बात कहकर पार्टी से अलग हो गई थी।

उर्मिला ने  हिंदी सिनेमा के अलावा मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू फिल्‍मों में भी काम किया है। उर्मिला मातोंडकर का जन्‍म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम शिविंदर सिंह है, जो एक प्राध्‍यापक थे। वहीं माता का नाम रुख्‍शाना सुल्‍तान है, जो कि एक गृहणी हैं। अभिनेत्री पूजा मातोंडकर उनकी बहन हैं।

उर्मिला मातोंडकर ने अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे विश्‍ववि़द्यालय पुणे, महाराष्‍ट्र से दर्शनशास्‍त्र में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की है। वर्ष 1980 में फिल्म ‘कलयुग’ से बाल कलाकार के रूप में फिल्‍मी दुनिया में कदम रखने वाली मातोंडकर ने फिल्‍म नरसिम्हा (1991) में एक वयस्क अभिनेत्री के रूप में डेब्‍यू किया। रंगीला (1995), जुदाई (1997) और सत्या (1998) जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के साथ उन्होंने खुद को मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया।

इन तीनों ही फिल्‍मों को फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार के लिये नामित किया गया। इसके बाद तो उन्‍होंने लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्‍मों की एक लंबी श्रृखला में काम किया इनमें कौन (1999), प्यार तूने क्या किया (2001), भूत (2003) और एक हसीना थी (2004) प्रमुख हैं।