पांच लाख का इनामी नक्‍सली सब जोनल कमांडर ने किया आत्‍मसमर्पण

झारखंड
Spread the love

चतरा । झारखंड के चतरा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच लाख का इनामी टीएसपीएस नक्‍सली कमांडर ने आत्‍मसमर्पण कर दिया है। वह संगठन में सबजोनल कमांडर था।

टीएसपीसी नक्सली संगठन के विरुद्ध पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। संगठन का सबजोनल कमांडर उदेश गंझू ने आत्‍मसमर्पण कर दिया है। अमेरिकन मेड सेमी रायफल और 150 राउंड कारतूस के साथ उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। उसपर पांच लाख का इनामी घोषित था।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन, एएसपी अभियान निगम प्रसाद के समक्ष उसने आत्मसमर्पण किया। एसपी ने समर्पण नीति के तहत इनाम की राशि पांच लाख रुपये का चेक उसे सौंपा।