कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए अब नहीं करना होगा 4 महीने का लंबा इंतजार, जानें अब कितना होगा गैप

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का पहला टीका लेने वालों को अब दूसरी खुराक लेने के लिए चार माह तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) ने सिफारिश की है कि कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच अंतराल को घटाया जाए। इसकी तरफ से कोविशील्ड की दूसरी डोज 8 से 16 हफ्तों के बीच देने की राय सरकार को दी है। कोरोना के घटते मामलों और वैक्सीनेशन के बढ़ते आंकड़े के बीच यह सिफारिश की गई है।

बता दें कि फिलहाल कोविशील्ड की दूसरी खुराक 12 से 16 हफ्तों के बीच दी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे डोज के समय अंतराल कम करने के पीछे तेज़ी से फैल रहा ओमिक्रान वैरिएंट भी एक कारण है।

बता दें कि एनटीएजीआई ने कोवैक्सीन की दूसरी खुराक के समयांतराल में किसी भी प्रकार के बदलाव की कोई सिफारिश नहीं की है। कोवैक्सीन की दूसरी खुराक पहली डोज के 28 दिनों बाद दी जाती है।