बाबा साहब ने विश्व को दिखाया समतावाद का रास्ता : अरविंद

झारखंड
Spread the love

अरव‍िंद अग्रवाल

पलामू । जिले के छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत अरुण अवासीय विद्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ चुनमुन ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन छतरपुर के अध्यक्ष पंचम कुमार ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई।

इस अवसर पर अरविंद गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे। इस दौरान सन राईज पब्लिक स्कूल मदनपुर के निदेशक मनोज कुमार राम और विद्यालय के समस्त अध्यापक ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मंदीप कुमार, रविंद्र कुमार, परमानंद यादव, श्रीनिवास कौण्डिल्य, विकास कुमार रवि आदि लोग उपस्थित रहे।