
दरभंगा। बिहार के दरभंगा के बाड़ा बाजार में 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स में हुई 7 करोड़ रुपए के जेवर की लूट के मामले में पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस को गहने नहीं मिल पाए, लेकिन, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो सौ ग्राम गांजा, नशे की गोली, दो पल्सर बाइक और पांच मोबाइल बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में से किसी का बड़ा आपराधिक इतिहास नहीं है। इनमें लहेरियासराय थाना के मदारपुर के भूषण सहनी, कन्हैया कुमार, केशव कुमार, राजकुमार, पवन कुमार व लहेरियासराय के गणेश कुमार और मौलागंज के राजू उर्फ साका उर्फ कोठिया शामिल हैं। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि इस कांड में हाजीपुर का गिरोह शामिल है।स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया साह और एक महिला ने लाइनर की भूमिका निभाई। फिलहाल हाजीपुर और मधुबनी में अभी छापेमारी चल रही है। एसटीएफ की छह सदस्यीय और सीआईडी की टीम जांच में जुटी है।