बिहारः महुआ थाना की पुलिस पर हमला, थानेदार समेत कई पुलिस जवान घायल, 13 गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बदनपुर मिल्की गांव में एक माह पूर्व हुई मारपीट एवं लूटपाट के मामले के अभियुक्त को पकड़ने गई महुआ पुलिस की टीम पर शनिवार की रात कई राउंड फायर करते हुए हरबे हथियार से हमला कर दिया गया।

इस हमले में महुआ थानाध्यक्ष सहित आधे दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्‍हें सदर अस्पताल हाजीपुर में जहां भर्ती कराया गया है, वहीं तीन अन्य का इलाज महुआ अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस पहुंच गई है। इस मामले में 13 को गिरफ्तार किया गया है।