नई दिल्ली। Password हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। फोन, मेल, एटीएम कार्ड से लेकर हर जगह पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इसलिए पासवर्ड को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। इसके सरल होने पर आपकी परेशानी बढ़ सकती है। साइबर अपराधी आपको बड़ी चपत तक लगा सकते हैं। ऐसे ही खराब और सरल पासवर्ड की सूची जारी करते हुए SplashData ने यूजर्स को सावधान किया है। खराब पासवर्ड से बचने की सलाह दी है।
सबसे खराब पासवर्ड की जारी लिस्ट में में 123456 को पहले स्थान पर है। खराब पासवर्ड में ‘Donald’ को 23वें नंबर पर रखा गया है। SplashData ने 50 लाख से ज्यादा पासवर्ड को खराब बताया है। कंपनी ने सलाह देते हुए यूजर्स को खराब पासवर्ड से बचने को कहा है। खराब पासवर्ड की लिस्ट में 123456789, 12345678, 12345, aaaaaa, banana, hello, computer, welcome, abc123,111111, 1234567, sunshine, qwerty और iloveyou शामिल हैं।
साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए लगातार दूसरे के एकाउंट में सेंधमारी कर रहे हैं। पासवर्ड कोई हैक नहीं कर सकें, इसके लिए मजबूत पासवर्ड को होना जरूरी है। बता दें कि सबसे अच्छा पासवर्ड तब बनता है जब अलग-अलग शब्दों के शुरू के अक्षर मिलकर पासवर्ड बनाते हैं। अगर अंकों का पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो जरूरी है कि उसके साथ शब्दों को भी जोड़ा जाए। जन्मदिन से जुड़े नंबर पासवर्ड में इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि ज्यादातर लोग पासवर्ड में यहीं नंबर डालते हैं। इसके हैक होने की ज्यादा आशंका होती है। अगर शब्दों को नंबर और सिंबल से बदलकर पासवर्ड बनाने हैं, तो वो काफी मजबूत होता है। उसे हैक करना कठिन होता है।
नबंर और शब्दों को भी मिलकर नया पासवर्ड बनाया जा सकता है। इसमें शब्दों के बड़े और छोटे अक्षर को मिलकर लिखे। नंबरों का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसे पासवर्ड भी काफी मजबूत होते हैं। सबसे मजबूत पासवर्ड आप नंबर, सिंबल और शब्दों को जोड़कर भी बना सकते हैं। ध्यान रहें कि यह कम से कम 15 अंकों का होगा, क्योंकि यह काफी दमदार पासवर्ड माने जाते हैं। मजबूत पासवर्ड से आपका हर कुछ सुरक्षित रह सकता है।