दूसरे राज्‍यों से आने वाली बस में सवार यात्रियों की भी होगी कोरोना जांच

झारखंड
Spread the love

  • सभी प्रखंडों और नगर पर्षद क्षेत्र में 28 और 29 नवंबर को लगेगा कैंप

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। नगर पर्षद क्षेत्र और सभी प्रखंडों में 28 और 29 नवंबर को कोरोना जांच कैंप लगेगा। दो दिनों में 4 हजार लोगों की कोरोना जांच होगी। दूसरे राज्‍यों से आने वाली बस में सवार यात्रियों की भी कोरोना जांच की जाएगी। इसे लेकर शुक्रवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी पीडीएस दुकानदार, जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी शिक्षकों के माध्यम से इस शिविर के लिए जानकारी दी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा सभी सीडीपीओ, जेएसएलपीएस द्वारा सभी बीपीएम व सखी मंडलों, सभी मुखिया को आदेश दिये जाने का निर्देश दिया गया। सभी जांच कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात किये जाने का आदेश दिया।

हाट-बाजारों में भी लगाया जाए शिविर

डीसी ने अन्य राज्यों से पर्व-त्यौहारों के दौरान छुट्टी से लौटे पदाधिकारी और कर्मचारी की भी जांच करने का आदेश दिया। वैसी बसें जो अन्य राज्यों से दूसरे राज्यों के लिए लोहरदगा जिला में प्रवेश कर जा रही हैं, वैसे बसों कुडू, शंक पिकेट और भंडरा आदि जगहों पर रोककर उसमें सवार यात्रियों की जांच की जाय। दोनों दिन शिविर हाट-बाजारों में भी लगाया जाए। बैठक में शनिवार को चट्टी, किस्को, पेशरार आदि हाट बाजारों में कोरोना जांच कैंप लगाये जाने का आदेश दिया गया।

नियमित रूप से हो मास्क चेकिंग

उपायुक्त द्वारा आदेश दिया गया कि नियमित रूप से मास्क चेकिंग चलाया जाय। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों में घूमता हुआ नहीं पाया जाय। कोरोना संक्रमण अपने तीसरे चरण में है, जो काफी घातक सिद्ध हो रहा है। कोरोना की चपेट में आने से हम सभी को बचने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमित की पहचान होने पर उसके संपर्क में आये लोगों की जांच जल्द से जल्द की जाय। कोरोना संक्रमितों की संख्या से संबंधित डेटा इंट्री का भी काम उसी दिन किया जाय।

बैठक में ये भी थे मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, कोविड-19 नोडल प्रभारी डॉ शंभूनाथ चैधरी, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी अमित बेसरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, हिंडाल्को प्रबंधन के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।