जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों में कड़ाके की सर्दी, भारी बारिश और बर्फबारी के आसार

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्‍मू-कश्‍मीर । कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम के पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को कई बार बर्फबारी हुई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया, जो वर्तमान सीजन का सबसे कम तापमान रहा। गुलमर्ग में -7.4 और पहलगाम में -5.4 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम तापमान पहुंच गया।

वही जम्मू में अधिकतम 22.0 और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज हुआ। बनिहाल में अधिकतम 15.0 और न्यूनतम तापमान 1.0 रहा। श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में अधिकतम तापमान 16.2 और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार आगामी दिनों में मौसम और खराब होगा।  25 नवंबर तक भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।