नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कैश निकालने का नियम बदल रहा है। यह 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इसके तहत ग्राहकों को ATM से 10 हजार रुपये से अधिक की राशि निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) जरूरी होगा। बैंक के अनुसार यह ग्राहकों के हितों को देखकर लागू किया जा रहा है। नया नियम काफी सिक्योर होगा।
बैंक 1 दिसंबर से वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है। इसके तहत एक बार में 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालना अब OTP बेस्ड होगा। ये नियम फिलहाल 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा। ऐसे में ग्राहकों को यह राशि निकालने के लिए मोबाइल साथ लेकर जाना होगा।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो चुका है। ऐसे में यह नियम उन बैंकों के ग्राहकों पर भी लागू होगा।
बतातें चलें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी ATM से OTP बेस्ड कैश निकासी की सुविधा शुरू की थी। बीते सितंबर महीने से SBI ने 10 हजार रुपये या ज्यादा की कैश निकासी के लिए OTP बेस्ड सुविधा लागू कर दी है। शुरुआती समय में यह कुछ दिनों के लिए था। यह अब सुविधा 24×7 लागू कर दी गयी है।