पांच गार्डों की हत्‍या करने वाले एक लाख के इनामी नक्‍सली की मौत

झारखंड
Spread the love

रांची । पांच गार्डों की हत्‍या करने वाले एक लाख के इनामी नक्‍सली तूफान दा की मौत हो गई। वह रांची स्थित झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल रिम्‍स में इलाजरत था। इलाज के दौरान उनकी मौत होने की सूचना है।

जानकारी हो कि झारखंड के गिरिडीह जिले में निजी सुरक्षा कंपनी के पांच गार्डों की हत्या समेत कई नक्सली कांडों का नामजद था। उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरिडीह जेल में बंद था। बताया जाता था कि रांची के रिम्स में इलाज के दौरान तूफान दा की मौत हुई है।