हाथों हा‍थ बिक गई महिलाओं की बनाई किफायती सोलर लाइटें

झारखंड
Spread the love

रांची । जिले के ओरमांझी प्रखंड की महिलाएं लंबे समय से सोलर लाइट का निर्माण कर रही हैं। जेएसएलपीएस और जिला प्रशासन के सहयोग से इन महिलाओं ने रांची समाहरणालय परिसर में 2 दिनों के दौरान रिकॉर्ड लाइट की बिक्री की है।

जेएसएलपीएस के सहयोग से ओरमांझी प्रखंड की महिलाएं रांची की रोशनी नाम से समूह बनाकर बेहद ही कम मूल्य पर सोलर लाइट का निर्माण कर रही हैं। समूह की मंजू देवी और रीता देवी इस बात से बेहद खुश हैं कि लाइट की बिक्री हाथों-हाथ हो गई।

रांची की रोशनी को जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला है इस प्रोजेक्ट की प्रमुख अनन्या का कहना है कि सिलाई, बुनाई और पेंटिंग से हटकर इन महिलाओं ने कुछ नया करने का सोचा। उसे धरातल पर उतारा है।

कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली सोलर लाइट मिलने से ग्राहकों में भी खुशी देखी गई। इनका कहना है कि लाइट खरीदने से कहीं ना कहीं महिलाओं को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर में महिलाओं को सोलर लाइट बेचने के लिए अवसर प्रदान किया गया। प्रशासन के सहयोग और ग्राहकों के सकारात्मक रवैया से महिलाओं के हौसले भी बुलंद हैं।