रिम्‍स के नये निदेशक डॉ कामेश्‍वर प्रसाद ने संभाला पदभार

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची । झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्‍ताल रिम्स के नए निदेशक डॉक्टर कामेश्‍वर प्रसाद बनें। उन्‍होंने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया। प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी ने उनका स्‍वागत किया और पदभार सौंपा।

इस अवसर पर डॉ प्रसाद ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बेहतर इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर की जरूरत है। अच्छे डॉक्टर के लिए अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कोई चिकित्‍सा संस्‍थान तभी आगे बढ़ सकता है, जब मरीज की देखभाल, शिक्षा और शोध तीनों साथ-साथ चले।

नये निदेशक ने कहा कि वह पहले एक समीक्षा बैठक करेंगे। विभागों के बारे में जानकारी लेंगे। रिम्‍स को एम्स के तर्ज पर विकसित करने का सपना देखा गया था। वे नई दिल्ली में 40 साल काम कर चुके हैं। उनकी कोशिश होगी कि एम्स से बेहतर रिम्‍स बनें। यह सब एक दिन में संभव नहीं है। इसके लिए हम एक रास्ता बनाएंगे।