- 20 नवंबर को अस्तचलगामी सूर्य और 21 को उदीयमान सूर्य को देंगे अर्घ्य
रांची । आस्था, पवित्रता, शुद्धता और स्वच्छता का चार दिनी महापर्व छठ बुधवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा। इस दिन प्रसाद के रूप में व्रती और श्रद्धालु कद्दू भात का सेवन करेंगे। इसके अगले दिन खीर भोजन का प्रसाद बनेगा। फिर 20 नवंबर को अस्तचलगामी सूर्य व 21 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके साथ ही छठ संपन्न हो जाएगा।
इधर, छठ को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। एक ओर जहां तमाम छठ व्रतियों के घरों में गतिविधियां तेज हो गई है। वहीं, बाजार में सूप-दौरा, फल-फूल की दुकानें सज गई है। बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। कद्दू भात को लेकर मंगलवार को बाजार में कद्दू दोगुने कीमत पर बेचे गए। बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार सूप-दउरा की कीमतों में भी उछाल आया है। इनका दाम एक सौ रुपए महंगा तक हो चला है।
महापर्व को लेकर राज्य सरकार का दिशा-निर्देश
1. कंटेनमेंट जोन के बाहर खुली जगहों पर लोगों को एकत्रित होने की अनुमति दी गई है। उपलब्ध स्थान पर किसी भी दो व्यक्तियों के बीच 6 फीट (2 गज की दूरी) की सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए लोगों को समायोजित किया जा सकता है।
2. सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के पालन के दौरान राष्ट्रीय निर्देशों का पालन किया जाएगा
■ फेस कवर पहनना अनिवार्य है।
■ व्यक्तियों को 6 फीट (2 गज दूरी) की न्यूनतम दूरी बनाए रखनी होगी।
■ सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से जल निकाय के भीतर थूकना प्रतिबंधित है।
3. छठ पूजा के लिए इस्तेमाल किए जा रहे किसी भी नदी, तालाब, झील, बांध, जलाशय के किनारे या उसके पास किसी भी प्रकार का कोई स्टॉल नहीं लगाया जाएगा।
4. सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे जलाने की अनुमति नहीं है।
5. संगीत या कोई अन्य मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।
7. छठ पूजा समितियां उपरोक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन की सहायता करेंगी।
8. इन निर्देशों की अवमानना या उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न प्रावधानों और लागू होने वाले अन्य कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।