पांच लाख के सालाना पैकेज पर कृषि विश्‍वविद्यालय के 12 छात्रों को मिला प्‍लेसमेंट

झारखंड रोजगार
Spread the love

रांची । झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने यंग प्रोफेशनल पद के लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के बारह छात्रों को चयनित किया है। इन छात्रों में तीन सामान्य वर्ग, तीन अनूसूचित जनजाति, दो अनूसूचित जाति और दो–दो बीसी-1 और बीसी-2 से हैं। प्रारंभिक चरण में सभी छात्रों के लिए करीब पांच लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज होगा।

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के जेएसएलपीएस द्वारा सोम्या, रिशिका सेठ, नेहा कुमारी सिंह, विजेता टोप्पो, डेजी नीलिमा तिग्गा, संगीता महली, अनुप कुमार, संजय कुमार, निकिता कुमारी, गौतम पंडित, कुमार गौरव एवं जया कुमारी के चयन की सूचना विश्वविद्यालय को भेजी गई है। चयनित छात्रों में दस छात्र कृषि संकाय और दो वानिकी संकाय से हैं। सभी छात्र छात्र झारखंड के निवासी हैं। जेएसएलपीएस द्वारा विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के सहयोग से अक्टूबर में लिखित ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी। इसमें एग्रीकल्चर, वेटनरी एवं वानिकी संकाय के 35 छात्र शामिल हुए।

लॉकडाउन की वजह से विश्वविद्यालय के छात्र –छात्राएं अपने घरों में है। डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव और डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएच सिद्दीकी के व्यक्तिगत प्रयासों एवं मार्गदर्शन में सभी छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया। छात्रों का पंजीयन एवं परीक्षा के आयोजन में वानिकी के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ एके चक्रवर्ती और कृषि संकाय के डॉ एचसी लाल का विशेष योगदान रहा। 

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने लॉकडाउन में विश्वविद्यालय छात्रों का प्लेसमेंट द्वारा चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। छात्रों को शुभकामना दी है। उन्होंने एग्रीकल्चर, वेटनरी एवं वानिकी संकाय के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी का कोरोनाकाल में ऑनलाइन माध्यम से प्रयासों की सराहना की।

डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएच सिद्दीकी ने बताया कि एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री एवं हॉर्टिकल्चर के छात्रों का प्लांटेशन ऑफिसर के पद पर प्लेसमेंट के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और टाटा ट्रस्ट की फाउंडेशन फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ रूरल वैल्यू चैन से करने का प्रयास किया जा रहा है।