पिठोरिया के डॉ शाश्वत कीर्ति केसरी का चयन न्‍यूयार्क के इंटरनल मेडिसिन में

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके प्रखंड के पिठोरिया निवासी डॉ शाश्वत कृति केसरी ने उच्च चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपने गांव, शहर और झारखंड का मान बढ़ाया है। उनका चयन न्‍यूयार्क के इंटरनल मेडिसि‍न में हुआ है।

वर्ष 2015 में शाश्वत का चयन एमबीबीएस के लिए एम्स भोपाल में हुआ। वहां से एमबीबीएस करने के बाद उसने यूएसएमएलई की परीक्षा पास की। चार महीने अमेरिका में रहकर क्लिनिकल एक्सपीरियंस लिया।

अंततः उनका चयन न्यूयॉर्क के मोन्टेफायरे संत लूकास कॉर्नबेल मेडिसि‍न कॉलेज, न्यूबर्ग में हो गया है। वहां से वह इंटरनल मेडिसिन में तीन साल तक रेसीडेंसी करेंगे।

ज्ञात हो कि यूएसएमएलई की परीक्षा में पूरे विश्व के डॉक्टर बैठते हैं, जिनमें कुछ लोगों का ही चयन होता है। शाश्वत पिठोरिया गांव के साहित्यकार डॉ बीपी केसरी का पोता है।

शाश्‍वत की मां डॉ सुनीता केसरी बीआईटी मेसरा में फिजिक्स की प्रोफेसर है। पिता डॉ संजय कुमार केसरी रांची के जाने-माने चिकित्सक रेडियोलॉजिस्ट है। शाश्वत की सफलता पर पूरा परिवार, पिठोरिया क्षेत्र और झारखंड गौरवांवित है।