Bihar News : डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बने पिता, बेटी के साथ शेयर की तस्‍वीर

बिहार देश
Spread the love

Bihar News : पटना। बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव पिता बन गए। उनकी पत्‍नी ने 27 मार्च को बेटी को जन्‍म दिया। इसकी तस्‍वीर तेजस्‍वी ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट से साझा किया है।

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर किलकारी गूंजी है। तेजस्‍वी यादव की पत्‍नी राजश्री ने दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में बेटी को जन्‍म दिया है। यह जानकारी खुद तेजस्‍वी यादव ने दी है। उन्‍होंने खबर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।’

तेजस्‍वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इस खबर को शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा, ‘बनकर नन्‍हीं सी परी, मेरे घर मेहमान आई है, खुशियां की संग सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में मम्‍मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्‍कान लाई है।’

रोहिणी ने इसके बाद एक तस्‍वीर भी साझा की है। इसमें उन्‍होंने तेजस्‍वी के सिर पर अपना हाथ रखा है। इस तस्‍वीर में तेजस्‍वी की बेटी भी नजर आ रही है।