रांची में कोल इंडिया मैराथन कल, इस रोड पर नहीं चलेगी गाड़ि‍यां

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल द्वारा 26 मार्च को कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रांची में किया गया है। इसमें देशभर से लगभग साढ़े पांच हजार से अधिक लोग/धावकों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया है। मैराथन में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। मैराथन को लेकर गाड़ि‍यों के रूट में बदलाव किया गया है। कई रोड पर गाड़ि‍यां नहीं चलेगी।

एथलेटिक फेडरेशन के तकनीकी सहयोग से मैराथन का आयोजन वृहद स्‍तर पर किया जा रहा है। इस मैराथन में महिला और पुरुषों की चार श्रेणियां निर्धारित की गई है। मैराथन के लिए एक हजार से अधिक महिलाओं ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है।

इन श्रेणियों में क्रमश: पूर्ण मैराथन (42.19 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.09 किलोमीटर) के साथ-साथ 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल है।

फुल मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 3 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भी कोल इंडिया द्वारा इस दौड़ में विभिन्न श्रेणियों को मिलाकर पुरस्कार स्वरूप 29.7 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

सुबह 4 से 10 बजे तक

मैराथन का समय अहले सुबह 4 बजे से 10 बजे तक है। यह रूट मोरहाबादी मैदान फुटबॉल स्टेडियम पूर्वी गेट से शुरू होकर राजकीय अतिथिशाला-सिद्धू कान्हू मोड़-राम मंदिर-सीएमपीडीआई-कांके चौक-लॉ यूनिवर्सिटी-बाढू चौक-अम्बेडकर चौक- सुतियांबे और पुनः इसी मार्ग से वापसी मोरहाबादी मैदान फुटबॉल स्टेडियम पूर्वी गेट तक निर्धारित है।

ये यातायात व्यवस्था

1. पिठौरिया चौक से कांके रोड होकर राम मंदिर आने वाले मार्ग में वाहनों नहीं चलेगी।

2. पिठौरिया चौक से कांके रोड होकर राम मंदिर आने वाली सभी वाहन विपरीत मार्ग (रॉन्ग साइड कैरेज वे) के माध्यम से गंतव्य तक जा सकेंगे।

3. राम मंदिर चौक से सिद्धू कान्हू मोड़, राजकीय अतिथिशाला होकर मोरहाबादी तक वाहनें नहीं चलेगी।

4. राम मंदिर से मोरहाबादी जाने वाले सभी वाहन सूचना भवन-एटीआई मोड़, एसएसपी आवास मोड़-करमटोली चौक होकर मोरहाबादी की ओर चलेगी।