रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल की देखरेख में कोकर स्थित निरामया अस्पताल में कृत्रिम अंग वितरण किया गया। इस दौरान श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग दिए। कुछ को कान की मशीन भी दी गयी।
ऐसे में जाहिर है अबतक दूसरे पर आश्रित रहे दिव्यांग अब सहजता से अपना काम कर सकेंगे। कृत्रिम अंग और उपकरण पाने वालों ने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और क्लब के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है।