बिहार के सीएम नीतीश ने कहा, विपक्ष को एकजुट करे कांग्रेस, खुर्शीद बोले-पहले कौन कहे ईलू

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार बिखरने की कगार पर है। विधि- व्यवस्था चौपट हो चुकी है। अपराध चरम पर और अपराधी बेखौफ हैं। इन सभी चीजों से इतर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को भाजपा विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह गठबंधन जल्दी से जल्दी होना चाहिए, ताकि लोकसभा में भाजपा को अगले साल होने वाले आम चुनाव में 100 से भी नीचे सीटों पर समेटा जा सके। नीतीश की इस बात पर पूर्व विदेश मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सवाल यह है कि कौन पहले ‘आई लव यू’ (ईलू) बोलता है। खुर्शीद ने कहा, ‘जहां तक अपनी पार्टी के बारे में मेरी समझ है, जो आप चाहते हैं, वही वहां भी सभी चाहते हैं।’

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ओर मुड़़ते हुए कहा, ‘मैं कांग्रेस में अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि यात्रा बहुत अच्छी रही। लेकिन उन्हें यहां नहीं रुकना चाहिए।’ भाकपा माले द्वारा ‘संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’ शीर्षक से आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले साल राजग से उनके अलग होने के बाद से भाजपा के राज्य में विस्तार के प्रयासों में कमी आई है, ‘लेकिन हमें ऐसी ही उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर भी हासिल करने की जरूरत है।’  सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले और अब 71 वर्ष के हो चुके कुमार ने कहा कि उनकी खुद की कोई महत्वकांक्षा नहीं है।

उधर, खुर्शीद ने कहा, ‘फासीवादी शक्तियों में दिलेरी नहीं है। जरा सा बिहार के शेर दहाड़ेंगे तो ये बिलों में घुस जायेंगे।’ कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने देश को बचाने की पहल की है, वे बधाई के पात्र हैं। हम सभी को एकजुट होकर लड़ना है।’