30 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा है विशेष संयोग, यहां जानें पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

झारखंड
Spread the love

पंडित बाबा रामदेव

रांची। वैसे तो हर साल महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार महाशिवरात्रि बेहद ही खास है। दरअसल 30 साल के बाद विशेष मुहूर्त पड़ रहा है। पंडित बाबा रामदेव के अनुसार इस बार 30 साल बाद महाशिवरात्रि पर विशेष संयोग बन रहा है। इस दौरान शनि देव कुंभ राशि में विचरण कर रहे हैं। मतलब इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।

आपको बता दें कि 13 फरवरी को सूर्य देव पहले ही कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे इस बार शनि और सूर्य दोनों देवता महाशिवरात्रि में कुंभ राशि में साथ रहेंगे। वहीं, शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान होगा। साथ ही इस बार महाशिवरात्रि के दिन प्रदोष व्रत का भी बेहद खास संयोग बन रहा है।

ये है विशेष पूजन मुहूर्त

पंडित बाबा रामदेव ने बताया कि इस शिवरात्रि में पूजन के लिए विशेष मुहूर्त शनिवार 18 फरवरी शाम 6:41 से रात 12:53 तक है। इस दौरान पूजा-अर्चना करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। वहीं, जो भी श्रद्धालु व्रत रख रहे हैं, वो 19 फरवरी सुबह 6:11 से 2:41 तक व्रत का पारण कर सकते हैं।

यहां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर और भंडारा

वहीं, श्री नर्मदेश्वर महामृत्युंजय नाथ मातंगी मंदिर, डायमंड सिटी ओइना, इरबा रांची में महाशिवरात्रि को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। 19 फरवरी रविवार को शिवरात्रि के पारण के दिन निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 10.30 बजे से 3 बजे तक चलेगा। साथ ही दोपहर 1 बजे से लेकर संध्या 8 बजे तक भंडारा होगा। प्रसाद खाने के लिए पंडित बाबा रामदेव ने सभी को परिवार समेत आमंत्रित किया है।