केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लक्ष्‍य प्राप्‍त करने पर दिया बल

झारखंड
Spread the love

  • सीसीएल में सहायक कंपनियों के कार्य निष्‍पादन की समीक्षा

रांची। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में सीसीएल सहित कोल इंडिया की अन्‍य अनुषंगी कंपनियों के कार्य निष्पादन की समीक्षा 17 फरवरी को की।

मंत्री ने सीसीएल एवं कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों को चालू वित्‍तीय वर्ष के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने पर बल दिया। जोशी ने कंपनी के कार्य-निष्पादन, चुनौतियों एवं उनके निवारण की विभिन्‍न बिन्दुओं पर चर्चा की। मंत्रालय की पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया।

मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि देश की उर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता की दृष्टिकोण से कोयला एक प्रमुख संसाधन है। देश की उर्जा आवश्‍यकता पूर्ति के लिए निर्बाध रूप से कोयले के उत्‍पादन की जरूरत है।

इससे पूर्व सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन के माध्‍यम से कंपनी के कोयला उत्पादन, प्रेषण, ओबी रिमुवल, कोयला स्टॉक, पर्यावरण, वाशरी सहित कानून व्‍यवस्‍था एवं अन्‍य चुनौतियों से अवगत कराया।

बैठक में अपर कोयला सचिव श्रीमती विस्मिता तेज, सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, सीएमपीडीआई सीएमडी मनोज कुमार, ईसीएल सीएमडी एपी पांडा, कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, सीसीएल के निदेशक (वित्‍त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, ईसीएी की निदेशक (कार्मिक) आहूति स्‍वाईन एवं अन्‍य उपस्थित थे।