- महाप्रबंधक के साथ ईसीआरकेयू की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक
धनबाद। कार्मिक विभाग के अधीन इंजीनियरिंग का स्थापना संभाग आएगा। ट्रेन लाइटिंग कैडर को वापस विद्युत सामान्य के अधीन किया जाएगा। इसपर स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में सहमति बन गई है। इसका आदेश जल्द निकलेगा।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ महाप्रबंधक हाजीपुर की स्थाई वार्ता तंत्र की वर्ष 2023 की पहली बैठक महाप्रबंधक सभागार में हुई। बैठक में यूनियन का प्रतिनिधित्व ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्षता डीके पांडेय ने की। प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता महाप्रबंधक अनुपम शर्मा और संचालन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जेपीएन सिंह ने किया।
उक्त बैठक में ईसीआरकेयू ने शक्तिनगर और ओबरा में रेल आवासों का निर्माण कराने, वीएन शर्मा इंस्टीट्यूट, दानापुर का ऑडिटोरियम के रूप में विकास करने, मुख्यालय हाजीपुर के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण करने, ट्रैकमैन एवं पेट्रोल मैन की सुरक्षा के लिए आधुनिक संयंत्रों और संरक्षा के समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग उठी।
दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्टेशनों पर ट्रैक मेन्टेनर के लिए गैंग लॉज का निर्माण करने, डीडीयू मंडल के रेलकर्मियों के लिए तोड़े गए रेल आवासों के बदले रेल आवासों का निर्माण करने, बड़े स्टेशनों पर वातानुकूलित विश्रामगृह का निर्माण करने, धनबाद मंडल के चोपन क्षेत्र के फफराकुंड, महदैया, मिर्चाधुरी, सलईबनवा, मगरहर, खुलदिलरोड तथा बरकाकाना बरवाड़ा सेक्शन में भुरकुंडा, हेन्देगीर, कोले, राय, निन्द्रा, चेतर, रिचुघुटा, देते, हेहेगढ़ा आदि स्टेशनों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही।
सीआईसी सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर निर्मित हो रहे बहुमंजिली आवासों के लिए पेयजल, पार्किंग, लिफ्ट, चारदीवारी आदि की व्यवस्था के साथ साथ प्रदूषण मुक्त स्थल पर भवन निर्माण करने, धनबाद में कर्मचारी विश्राम गृह की व्यवस्था करने, नकेल रेलवे पुलों के दोनों ओर सुरक्षात्मक दीवार बनाने, ट्रैक मशीन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था और सर्वाधिक मरम्मत कार्य डीडीयू मंडल में ही उपलब्ध कराने, दानापुर मंडल में रेलपथ विभाग में यूएसएफडी कैडर का स्वतंत्र यूनिट का निर्माण करते हुए अनुभाग अभियंता पदों को एक्स कैडर का लाभ देने, पतरातू स्थित सब डिविजनल अस्पताल को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, बैटरी के बदले बैटरी भत्ता देने, झाझा मेमू शेड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए झाझा में ही प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था करने की मांग की।
विद्युत विभाग के सुपरवाइजर के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करने, पटना जंक्शन पर रनिंग कर्मचारियों के लिए रनिंग रुम का निर्माण करने, डीडीयू जंक्शन पर स्थित क्रू लॉबी का विस्तार करने, सभी पैनल रूम को वातानुकूलित करने, समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत होम्योपैथी चिकित्सकों की पुनः बहाली की जाए, वॉचमेन तथा कैंटीन के वेण्डर कोटि के कर्मचारियों के लिए पदोन्नति सोपान निर्धारित करने, जी डी सी ई के तहत चयनित सभी पदों पर लेफ्ट ओवर अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने, नर्सिंग कैडर के कर्मचारियों को तृतीय एमएसीपी के तहत 6600 ग्रेड पे देने, सभी दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति में निर्धारित कोटा का लाभ देने, पूर्व मध्य रेल के कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के लिए विभिन्न शहरों में होली डे होम की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।
यात्रा भत्ता और रात्रि भत्ता के भुगतान ऑनलाईन किए जाने, इंजीनियरिंग के समस्त स्थापना को मंडल स्तर पर कार्मिक विभाग के अधीन करने, ट्रेन लाइटिंग कैडर को वापस विद्युत सामान्य के अन्तर्गत सौंपने, सभी टीटीई रेस्टरूम को रनिंग रुम के तर्ज पर वातानुकूलित करते हुए भोजन की व्यवस्था करने, धनबाद मंडल में कोल साइडिंग को गुड्स शेड की श्रेणी से हटा कर साइडिंग अधिसूचित करने सहित कई अनौपचारिक विषयों पर चर्चा की गई।
महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने आश्वासन दिया कि रेल प्रशासन इन मुद्दों के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से सहमति बने विषय जैसे- इंजिनियरिंग के समस्त स्थापना को मंडल स्तर पर कार्मिक विभाग के अधीन करने, ट्रेन लाइटिंग कैडर को वापस विद्युत सामान्य के अन्तर्गत सौंपने और सभी टीटीई रेस्टरूम को रनिंग रुम के तर्ज पर वातानुकूलित करते हुए भोजन की व्यवस्था करने के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि नीतिगत मामलों सहित रेलकर्मियों के उचित मांगों पर व्यवहारिक निर्णय के लिए अधिकृत जोन स्तर पर आयोजित इस सर्वोच्च बैठक में सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों सहित ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एसएसडी मिश्रा, मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष बिन्दु कुमार, संजय मंडल, बीरेंद्र प्रसाद यादव, केदार प्रसाद, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, मनीष कुमार, केके मिश्रा, केन्द्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा, बीबी पासवान, मनोज कुमार पांडेय, श्रीमती मृदुला कुमारी, चंद्र शेखर सिंह, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा एवं महिला प्रतिनिधि नासरीन तबस्सुम उपस्थित रहे।