- सरकार के चयनित देश के विभिन्न सरकारी, निजी चिकित्सालयों में पांच लाख तक का मुफ़्त इलाज
योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रज्ञा केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्ड के बन जाने से लाभुकों को सरकार के सूचीबद्ध देश के विभिन्न सरकारी, निजी चिकित्सालयों में पांच लाख तक मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
गिरिडीह के जमुआ प्रखंड की पोबी पंचायत प्रज्ञा केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है। लाभ लेने वालों का राशनकार्ड में नाम होना जरूरी है। जिनका नाम नहीं है, उनका जोड़ने का भी कार्य किया जा रहा है। जिनका पहले से आयुष्मान कार्ड बना है, उनका अपडेट (रिन्यूवल) किया जा रहा है।
लाभुकों को राशनकार्ड, आधारकार्ड और मोबाईल नम्बर के साथ पंचायत के प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) में पहुंचना है। सरकार द्वारा चयनित देश के सभी राज्य के सरकारी, निजी चिकित्सालयो में कार्ड से पांच लाख तक का बिल्कुल मुफ़्त में इलाज होता है।
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को जागरूक और सतर्क रहना होगा। दूसरे के आईडी से काम करनेवाले अनाधिकृत व्यक्ति से सावधान और सतर्क रहना होगा।