अब अनीता अग्रवाल के हाथ जेसीआई उड़ान की कमान

झारखंड
Spread the love

रांची। जेसीआई उड़ान की कमान अब अनीता अग्रवाल के हाथ में है। वर्ष 2023-24 के लिए उन्‍हें और उनकी टीम को 11 फरवरी को शपथ दिलाई गई। रांची के लालपुर स्थित होटल लैंडमार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की मुख्‍य अतिथि आईपीएस श्रीमती संध्‍या रानी मेहता थी।

नई टीम में अ‍नीता अग्रवाल को अध्‍यक्ष, प्रीति बाग्‍ला को सचिव बनाया गया है। निवर्तमान अध्‍यक्ष निधि सर्राफ ने अनीता अग्रवाल और निवर्तमान सचिव प्रिया पोद्दार ने प्रीति बाग्‍ला को पदभार सौंपा। अतिथियों को सम्‍मान भी किया।

मुख्‍य अतिथि ने कहा कि पद हमेशा उत्तदायित्‍व का बोध कराता है। वह कुछ करने के लिए बनती है। महिला का घर से बाहर निकलना अपने-आप में बड़ा कदम है। उन्‍हें हर कदम पर अपनी योग्‍यता साबित करनी पड़ती है। महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए नारी को ही प्रेरित करना और साथ देना होगा।

पीआरओ रूपा मोदी ने बताया कि मौके पर कई नए सदस्‍यों ने उड़ान की सदस्‍यता ग्रहण की। मौके पर जेसीआई की पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राखी जैन, राखी गंगवाल जैन, विनीता चितलांगिया, आभा भंडारी, शिल्‍पी अग्रवाल, सुष्मिता सोमानी, अर्चना मुरारका, निधि बियानी, इशा खन्‍ना, प्रीति अग्रवाल आदि मौजूद थीं।