रांची। अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में ईस्ट रेलवे समस्तीपुर पहुंच गया। दूसरे सेमीफाइनल में उसने राइजिंग फुटबॉल क्लब हजारीबाग को ट्राइबेकर शिकस्त दी।
अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से इरबा मैदान में चल रहे टूर्नामेंट के ग्रुप बी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे समस्तीपुर बिहार बनाम राइजिंग फुटबॉल क्लब हजारीबाग के बीच खेला गया। इस मैच में बिहार ने हजारीबाग को ट्राइबेकर में 6-5 से हराया।
90 मिनट के इस मैच में हजारीबाग की टीम ने बेहतरीन पास खेला, परंतु गोल करने के कई मौके गवाएं। दूसरे हाफ में बिहार की टीम कई अच्छे गोल करने से चूक गए। दोनों टीम अच्छे शॉट खेले और बिहार ने काफी दबाव बनाया, परंतु गोल करने में नाकाम रही।
बिहार की टीम के रफ खेल का प्रदर्शन के कारण दो खिलाड़ी को पीला कार्ड रेफरी फरीद खान द्वारा दिखाया गया। आकर्षक खेल का प्रदर्शन करने वाले बिहार के मंजीत करमाली को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी, 2000 रुपए एवं टी-शर्ट प्रदान किया गया।
12 जनवरी को फाइनल मुकाबला बिहार और कुल्लू के बीच 2 बजे से खेला जाएगा। मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य होंगे।
आज के मैच में स्पोर्ट्स फाउंडेशन रांची के अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी, नसीम अहमद, फिरोज अहमद अंसारी, जमील अख्तर, आफताब आलम, फहीम अंसारी, मुज्तबा अंसारी, मतिउर्रहमान, इनाम अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।