पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसाः बस और कार की टक्कर में 30 लोगों की मौत

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। दुखद और बड़ी खबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से आयी है। यहां कोहिस्तान जिले के शिटियाल इलाके में काराकोरम हाईवे पर मंगलवार को एक यात्री बस, कार से जा टकराई। घटना में दोनों गाड़ियां गहरी खाई में गिर गईं। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई है। 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार, 2018 में पाकिस्तान की सड़कों पर सबसे अधिक 27,000 से अधिक लोग मारे गए। पाकिस्तानी के लोकल मीडिया डॉन के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान में दियामेर जिले के एसएसपी शेर खान ने कहा कि हादसा तब हुआ, जब घीजर से रावलपिंडी जा रही एक बस विपरीत दिशा में जा रही एक कार से टकरा गई।

हादसे में मरने वालों में कार में यात्रा कर रहे 5 लोग भी शामिल हैं। एसएसपी ने कहा कि दुर्घटना कोहिस्तान के अधिकार क्षेत्र में हुई थी, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में जीबी पुलिस भी शामिल रही। एसएसपी ने कहा अधिकारी इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं कि बस में कितने लोग सवार थे और कार में कितने लोग सवार थे।

बचाव अधिकारियों के मुताबिक, बचाव दल को अंधेरे के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के लिए प्रार्थना की।