सऊद अंसारी बने अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिेमिन कमेटी के सदर, करेंगे ये काम

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची जिले के पिठोरिया के सतकनादू गांव में मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन कमेटी का 5 फरवरी को चुनाव हुआ। दो साल के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सतकनादु जामा मस्जिद परिसर स्थित मकतब (मदरसा) में वरिष्ठ झामुमो नेता इसराइल अंसारी की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।

सदर पद के तीन उम्मीदवार सऊद अंसारी को 108, रशीद अंसारी को 103 और कलीम अंसारी को 55 मत मिले। सऊद अंसारी अपने प्रतिद्वंद्वी रशीद अंसारी से केवल 5 मत आगे रहे।

सेक्रेट्री पद के उम्मीदवार तफजुल अंसारी को 196 मत मिले। उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी हारुन रशीद को 127 मतों से पराजित किया। खजांची पद के उम्मीदवार हाजी असलम को 176 मत मिले। उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मनौवर अंसारी को 83 मतों से पराजित किया।

मुख्य संरक्षक इसराईल अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोजिबुल अंसारी, मुखिया मोहम्मद अजहर, बसीरुल अंसारी, अयुब अंसारी, मुस्तकीम अंसारी ने नवनिर्वाचित कमेटी का स्वागत किया।

नवनिर्वाचित सदर सऊद अंसारी ने कहा कि गांव में सभी समुदाय के लोगों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का प्रयास रहेगा। मुस्लिम समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही समाज उत्थान के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे। युवाओं को नशापान से दूर करने के लिए मुहिम चलाने की बात कही।