गिरिडीह। जिले के जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने बंध्याकरण, नशबंदी, टीकाकरण सहित अन्य की क्लस्टरवार समीक्षा की। इस अवसर पर डॉ दुबे ने कहा कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय, पोबी, रेम्बा, कठवारा, केंदुआ, चीतरडीह, मिर्जागंज, मेढो चपरखो, सोनारडीह, दुम्मा सहित 11 स्वास्थ्य उपकेंद्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम में सहिया जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों की उपस्थिति में लाभुकों के बीच युद्धस्तर पर पारदर्शिता के साथ पूर्ण मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करना सुनिश्चित करें।
निःशुल्क वितरण के लिए 4 एमपीडब्ल्यू द्वारा मेडिकेटेड मच्छरदानी सहिया को उपलब्ध करा दिया गया है। अनियमितता, लापरवाही बरतने वाली सहिया के विरुद्ध शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मच्छरदानी को छाया में खोलकर रख दें। 24 घंटे के बाद ही लाभुक प्रयोग करें।

डॉ दुबे ने सहिया, स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि प्लस पोलियो की खुराक से 0 से 5 आयुवर्ग का कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रखंड के 230 बूथ पर 470 वेक्सीनेटर द्वारा 31 जनवरी को बूथ पर और 1 एवं 2 फरवरी को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देनी है। इसके लिए 44 पर्यवेक्षक, 5 ट्रांजिट टीम और 18 सब डिपो की व्यवस्था की गई है।
बैठक में बीपीएम आलोक, आलोक कुमार, अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य योगेश कुमार पांडेय, एमपीडब्ल्यू मो इजहारुल हक अंसारी,अभिषेक कुमार, वरुण कुमार राम, विकास कुमार, बीटीटी राखी कुमारी, सबिया प्रवीण, मो कुद्दुस, एएनएम मंजू कुमारी, फिदरिसिया कुजूर, लीलावती कुमारी, आराधना कुमारी, सहिया लक्ष्मी रानी, संगीता यादव, गुड़िया देवी, गुड़िया कौशिक, रूबी कुमारी, अंजू वर्मा, सुषमा कुमारी, प्रमीला देवी, ममता देवी आदि मौजूद थे।