मृणाल ठाकुर और नानी ने शुरू की तेलुगु फिल्म की शूटिंग

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। अपने दक्षिण डेब्यू ‘सीता रमाम’ की अविश्वसनीय सफलता के बादमृणाल ठाकुर अब अपने अगले दक्षिण प्रोजक्ट में तेलुगु सिनेमा के सबसे कम उम्र के स्टार नानी के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

शौर्यव द्वारा निर्देशित फिल्म एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में अपने मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हो गई है। कलाकारों और चालक दल सभी तस्वीरों में मुस्कुराते नजर आ रहे है।

मृणाल हैदराबाद और मुंबई के बीच अपने रोल की तैयारी के रूप में वर्कशॉप का हिस्सा बनने के लिए सफर कर रही है।

मृणाल ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से इस प्रोजैक्ट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। यह वास्तव में दिल को छू लेने वाली कहानी है। मैं नानी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक दिलचस्प मोड़ है, जिसे देखते हुए मैंने पिछले साल जर्सी का रीमेक किया था, जिसमें मूल रूप से नानी ने अभिनय किया था।‘